बाराबंकीः हजरत चिनगी शाह बाबा के मेले में झलकी गंगा-जमुनी तहजीब, जवाबी कव्वालियों ने बांधा समां
May 15, 2025
हैदरगढ़/बाराबंकी। सहावर गांव में हजरत चिनगी शाह बाबा का 49वां सालाना मेला कौमी एकता और भाईचारे की मिसाल बनकर सम्पन्न हुआ। हर मजहब के हजारों श्रद्धालु दरगाह पर हाजिरी लगाने पहुंचे। चादरपोशी और दुआओं के बीच अमन का पैगाम गूंजा।तसलीम आरिफ और सनम वारसी की जवाबी कव्वालियों ने बुधवार देर रात तक श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मेले में बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी विशेष आकर्षण रहा।जनप्रतिनिधियों से लेकर समाजसेवियों तक ने मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह मेला न सिर्फ श्रद्धा का पर्व रहा, बल्कि हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल भी बनकर उभरा।