बाराबंकीः जनता का विश्वास और कार्यकर्ताओं का समर्पण ही हमारी ताकत-अखिलेश यादव
May 15, 2025
हैदरगढ़ /बाराबंकी। एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौटते समय समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज में ऐतिहासिक स्वागत किया गया। सैकड़ों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने गुलाबों की वर्षा, जयघोष और पार्टी के लाल झंडों से स्वागत को यादगार बना दिया।हैदरगढ़ चैराहे से लेकर त्रिवेदीगंज बजरंग धर्मकांटा तक समाजवादी रंगों में रंगी भीड़ ने दिखा दिया कि अखिलेश अब भी जनमानस की धड़कन हैं। अखिलेश यादव जिंदाबाद”और “समाजवाद ही समाधान है जैसे नारों से पूरा माहौल गूंज उठा। इस मौके पर अखिलेश यादव ने कहा, जनता का विश्वास और कार्यकर्ताओं का समर्पण ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। 2027 में फिर समाजवाद लौटेगा।कार्यकर्ताओं में जोश, नेतृत्व में विश्वास और जनता से संवाद इस भव्य स्वागत ने साफ कर दिया कि बाराबंकी की फिजाओं में समाजवाद फिर से जोर पकड़ रहा है।