अमेठीः टीकाकरण कैंप का हुआ आयोजन
May 21, 2025
अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत क्षेत्र के आंगनवाड़ी और प्राथमिक विद्यालयों को मिलाकर बुधवार को 13 केंद्र पर गर्भवती महिलाओं एवं जीरो से 5 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन हुआ। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह बीसीपीएम तीर्थराज यादव और बीपीएम शंभूनाथ पांडेय की देखरेख में सभी केंद्र पर एएनएम ने आशा संगिनी और कार्यकत्रियों तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ती की मौजूदगी में टीकाकरण किया गया। बीपीएम शंभूनाथ पांडे ने बताया कि बुधवार को क्षेत्र के 13 केंद्र ठेंगहा, गोरखापुर, बडगांव, उत्तरगांव, अम्मरपुर, भौसिंहपुर, धोएं, मिश्रौली, सहजीपुर, पुन्नपुर, धौरहरा, नेवादा कनू व संग्रामपुर में जीरो से पांच साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका लगाया गया है। गर्भवती महिलाओं को खाने पीने को आहार स्टॉल लगाकर उन्हें जागरूक किया गया है।