अमेठीः दो पक्षों में मारपीट में दो घायल
May 21, 2025
अमेठी। क्षेत्र के मिश्रौलीमाफी में बुधवार दोपहर नल गाड़ने को लेकर दो पक्षों में हुए मारपीट में एक महिला और एक युवक घायल हो गए जिनका संग्रामपुर सीएचसी पर इलाज हुआ।राम चंदर तिवारी और जय चंद्र तिवारी पुत्रगण राम लखन तिवारी के बीच बुधवार की दोपहर नल गाड़ने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। एक पक्ष से रोहित पांडेय (21) पुत्र संतोष कुमार पाण्डेय तो दूसरे पक्ष से नीलम तिवारी (35) पत्नी जय चंद्र तिवारी घायल हो गई। एक पक्ष से राम लखन तिवारी तो दूसरे पक्ष से घायल नीलम तिवारी ने संग्रामपुर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि राम लखन तिवारी की तहरीर पर एक पक्ष का मुकदमा लिखा जा रहा है।