Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः पहले हालचाल पूछा फिर व्यापारी नेता को मार दी गोली, वाराणसी रेफर


बलिया। शहर कोतवाली अंतर्गत शहीद चैक -कासिम बाजार रोड में बुधवार को बुलेट सवार बदमाशों ने दवा कारोबारी को गोली मार दी। इसकी खबर लगते ही बाजार में खलबली मच गई। आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया। घटना की सूचना पाकर ओक्डेनगंज चैकी प्रभारी ब्रजेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए। कारोबारी पर दिनहाड़े गोली चलाए जाने की जानकारी पर व्यापारियों ने अपनी नाराजगी जताई है।

सदर कोतवाली के गुरुद्वारा रोड़ निवासी अरुण गुप्ता दवा व्यापारी है। सुबह में घर के पास टहल रहे थे, उसी दौरान बुलेट सवार दो बदमाश उनके पास पहुंच बातचीत करने के दौरान हथियार सटा कर कमर के पास गोली मार दी। इसके बाद अरूण गुप्ता जमीन पर गिरकर अचेत हो गए। गोली की आवाज सुन आसपास के लोग जुट गए, उन्होंने घायल दवा कारोबारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर पहुंचाया, इसके बाद हालत को नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

पिता को गोली लगने के बाद मीडिया को बयान देते हुए बेटी फाल्गुनी ने बताया कि हमारे परिवार को देखकर बहुत लोग जलने वाले हैं। रही बात दुश्मनी की तो बहुत दुश्मन है, कुछ दुश्मन तो हमारे खुदके घर के लोग है, जो हम लोगों से जलते हैं।

दवा व्यापारी और व्यापारी नेता अरूण कुमार गुप्ता के उपर हुए जानलेवा हमले के बाद ट्रामा सेंटर में पहुंचे एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश में जंगलराज बन चुका है। सरकार के बड़ेकृबड़े दावे थे कि अपराधी उत्तर प्रदेश की सीमाओ के बाहर रहेंगे। लेकिन आज स्थिति ऐसी हो गई है कि उत्तर प्रदेश अपराधियों की सबसे पसंदीदा जगह बन गई है। इस दौरान जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान भी मौजूद रहे।

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता पर बुधवार सुबह उनके कासिम बाजार स्थित आवास पर दो अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। इस घटना के बाद गुरुद्वारा रोड स्थित एक निजी संस्थान में संयुक्त व्यापार मंडल की आकस्मिक बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने घटना की कड़ी निंदा की। सर्वसम्मति से तय हुआ कि गुरुवार को संयुक्त व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। घटना की जानकारी और कार्रवाई की प्रगति जानने के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने घटना को दुखद बताया। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने प्रशासन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगे होते तो अपराधी तुरंत पकड़े जाते। गश्त में भी लापरवाही बरती गई।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर ने घटना की जानकारी देने के साथ ही बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |