बलियाः सादगीपूर्वक मनाई गई पूव पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि
May 21, 2025
बलिया। गड़वार रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बुधवार की दोपहर 12 बजे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। जिलाध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ष्सारा लहू बदन का जमीं को पिला दिया, हम पर वतन का कर्ज था हमने चुका दियाष् उक्त पक्तियां पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी पर सटीक बैठती हैं। जिलाध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को देश में संचार क्रांति और पंचायती राज का जनक बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यही राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में पार्टी के अल्पसंख्यक अध्यक्ष आरिफ खान, उपाध्यक्ष उषा सिंह, जिला महासचिव राशिद कमाल, नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक डॉ. मजहर आजमी आदि लोग मौजूद रहे।