शाहबाद: ग्रीष्मकालीन अवकाश से पहले तारक एजुकेशनल अकादमी के छात्रों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण
May 20, 2025
शाहबाद। पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में ग्रीष्म कालीन अवकाश प्रारंभ होने से पूर्व विद्यार्थियों को वाटरकिंगडम का आनंद कराया गया। विद्यालय द्वारा कक्षा 2 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रेम वंडरलैंड वाटर किंगडम, मुरादाबाद ले जाया गया। जहां विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के झूलों तथा राइड्स का आनंद लिया तथा आपस में दोस्तों के साथ खूब मस्ती की। इसके पश्चात विद्यार्थियों को वाटर किंगडम में भी ले जाया गया, जहां विद्यार्थियों ने पानी में विभिन्न प्रकार के झूलों का लुत्फ उठाया। वाटरकिंगडम में ही विद्यार्थियों ने पानी में बहुत मस्ती की तथा एक दूसरे विद्यार्थी के साथ विभिन्न खेलों का आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह भी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे तथा वॉटर फन के बाद उनके द्वारा विद्यार्थियों के लिए लंच की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या परमजीत कौर ने बताया कि इस तरह के टूर विद्यार्थियों के मनोरंजन के साथ साथ उनके मनोबल को भी बढ़ाते हैं। विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल कूद का भी अपना विशेष स्थान है। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय स्टाफ भी उपस्थित रहा।