लखनऊः महोना में अस्पताल से निकालने पर नाराज लोगों ने किया पथराव, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
May 01, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के इटौंजा थाना क्षेत्र महोना चैकी अंतर्गत महोना नगर पंचायत स्थित सहारा वेलफेयर हॉस्पिटल पर दबंगों ने ईट पत्थरों से हमला कर दिया। बता दें कि अस्पताल से एक युवक को नौकरी से निकलने पर मारपीट कर बवाल बवाल हो गया। अस्पताल में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों द्वारा लाठी डंडे चलाए व पथराव किया गया। वहीं प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे शाहरुख सहारा अस्पताल में आकर अपने हटाए जाने को लेकर आक्रोशित था, उसने अशफाक पुत्र जहूर गद्दीनपूर्वा को गंदी-गंदी गालियां दी। उसके कुछ देर पश्चात 15-20 साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आया और अस्पताल पर पथराव करने लगा। वहीं इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडण्य यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की बात सुनकर आगे कार्यवाहीं की जायेगी।
हशीब पुत्र मुशीर निवासी गद्दीन पुरवा ने बताया कि मैं अशफाक के पास नौकरी करता हूं तथा उनके सहारा बेल फेयर अस्पताल महोना की देख रेख करता हूँ। गुरुवार समय लगभग 12 बजे शाहरुख सहारा अस्पताल में आकर अपने हटाए जाने को लेकर आवेशित होकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और उस समय मेरे मालिक मौजूद नहीं थे और मेरे मालिक के छोटे भाई मुख्तार अस्पताल की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे, मैंने काफी हाथ पैर जोड़कर मना किया कि जब अस्पताल के मालिक आए तब आना उसके कुछ समय बाद शाहरूख अपने 15 से 20 साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आया और अस्पताल पर पथराव करते हुए गाली गलौच करने लगा तभी हम अपनी जान बचाकर द्वितीय तल पर सोये मलिक के भाई मुख्तार के पास आया तभी मेरा पीछा करते हुए 5 से 6 लोग ऊपर आ गए जब तक के मैं बताता तब तक मेरे साथ मारपीट करने लगे शोर-शराबा की सुनकर मेरे मालिक के भाई मुख्तार भी बाहर आ गए तो वह लोग मुख्तार को घेरकर मारने लगे किसी भी तरह से हाथ पैर जोड़कर उन लोगों को नीचे उतारा तब मैंने फोन करके अशफाक को बुलाया जब वो आये तो कुछ लोगों ने उनको घेर लिया वह उनकी गाडी बर्मा को तोड़ दिया जिससे गाड़ी क्षतिग्रस्त गई व ड्राइवर हसीन के विरोध करने पर उसको भी मारा पीटा जिसमें से कुछ लोगों को में पहचान पाया पर मारूफ पुत्र अज्ञात, हो शाहरुख पुत्र असलम निवासी महोना, साहिल पुत्र असलम, कामिल पुत्र असलम व कलाम पुत्र असलम कुछ अज्ञात लोग आए थे, हशीव पुत्र मुशीर लोगों ने इतना मारा कि उसकी छाती में भीषण दर्द होने लगा, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगीं, पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।