अमेठीः एएसपी का विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित
May 21, 2025
अमेठी। अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेंद्र कुमार का अम्बेडकर नगर स्थानांतरण होने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद अमेठी के जिला महामंत्री सुशील जायसवाल के नेतृत्व में जनपद के समस्त पदाधिकारियों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए माल्यार्पण और प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। व्यापारी बंधुओ ने अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के ढाई वर्ष से अधिक कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि जब भी व्यापरियों को कोई समस्या हुई हो तब आपने बड़े ही सरलता से उसका निवारण किया। अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बिताए हुए समय की सराहना करते हुए कहा कि आपके सहयोग के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा। इस मौके पर व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष देवचंद सिंह, रानीगंज बाजार से रमेश मौर्य, जामो बाजार के अध्यक्ष राजनारायण सिंह, गौरीगंज बाजार अध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अमेठी घनश्याम वर्मा, जिला मंत्री कुलदीप जायसवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।