अमेठीः ज्येष्ठ माहः शर्बत व छोले का किया गया वितरण
May 26, 2025
अमेठी। विकासखंड भादर अन्तर्गत रामगंज बाजार में सोनारी मोड़ के पास स्थित दुर्गा माता मन्दिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता जी के भक्तों द्वारा विशाल शर्बत, ठंडे पानी व छोले का वितरण राहगीरों में कराया गया राष्ट्रीय राजमार्ग रामगंज बाजार में आने जाने वाले यात्रियों को भक्तों द्वारा उत्साह पूर्वक शर्बत पिलाया गया इस दौरान दुर्गा माता मन्दिर मे पुजा पाठ कर के माता जी को प्रसाद का भोग लगाकर राहगीरों को वितरित किया गया ज्येष्ठ मास में लोग आए दिन शर्बत का वितरण करते हैं जिसका बहुत बड़ा महत्व है इसी क्रम में रामगंज बाजार वासियों ने सोमवार को दुर्गा माता मन्दिर पर सुबह से भण्डारे का काम प्रारंभ कर दिया उमस भरी गर्मी मे राहगीरों ने शर्बत पानी छोले का लुफ्त उठाया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी भण्डारे में सम्मिलित होकर प्रसाद ग्रहण किया दौरान भण्डारे में विशेष सहयोगी रामअचल यादव,संजय तिवारी, अधिवक्ता सुधांशु राणा मिश्रा, महेंद्र सिंह,दीपक अग्रहरि, गब्बर,महेश शर्मा,आशीष कसौधन,,पवन मिश्रा, संतोष, रंजित साहू, सोनू यादव, आदि माता जी के भक्तों द्वारा सराहनीय कार्य सफल बनाने सम्पूर्ण योगदान किया।