Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः संबंधित अधिकारी विकास कार्यों को तेजी से करें संचालित-के0एल शर्मा


अमेठी। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक कल विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सांसद किशोरी लाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विधायक गौरीगंज राकेश प्रताप सिंह, विधायक अमेठी महाराजी प्रजापति, जिलाधिकारी संजय चैहान, पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव ने पूर्व दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों के उठाए गए मुद्देध्सुझावों पर की गई कार्यवाहियों के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समिति के समझ प्रस्तुत किया जिस पर समिति के सदस्यों द्वारा सहमति दी गई। बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में सांसद ने कहा कि सभी योजनाएं सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं सभी अधिकारीगण योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से करें जो लाभार्थीपरक योजनाएं हैं उनमें गांव-गांव कैंप लगाकर पात्र लोगों को लाभान्वित करें तथा उन कैंपों के बारे में जनप्रतिनिधियों को भी सूचित करें जिससे जनप्रतिनिधिगण वहां पर उपस्थित हो सके इसके अतिरिक्त जो निर्माण से संबंधित योजनाएं हैं उसमें जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव प्राप्त करें तथा उसी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएं, सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों से सतत् संवाद बनाए रखें तथा जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर शासन की योजनाओं को बेहतर दिशा दें तथा उन्हें धरातल पर उतारे और पात्र लोगों को लाभान्वित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी मा. जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |