पीलीभीतः विद्यालय छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा-सुभाष कुमार
May 01, 2025
पीलीभीत। गुरुवार को विद्या भारती द्वारा संचालित चिरौंजी लाल वीरेन्द्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समस्त कक्षाओं के हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के अभिभावकों के लिए एक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का उद्देश्य आगामी शैक्षणिक सत्र की रूपरेखा पर विचार-विमर्श करना तथा अभिभावकों को विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराना था।गोष्ठी की शुरुआत उप प्रधानाचार्य विनोद श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद करते हुए छात्रों के सर्वांगीण विकास में उनके सहयोग की सराहना की।
बैठक में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने समयबद्ध अभ्यास, करियर मार्गदर्शन, तनाव प्रबंधन एवं चरित्र निर्माण जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कई अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय का अनुशासित वातावरण, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा छात्रों के नैतिक व व्यक्तित्व विकास पर दिया गया विशेष ध्यान सराहनीय है। उन्होंने नियमित संवाद की इस पहल के लिए विद्यालय प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया। अंत में प्रधानाचार्य ने यह आश्वासन दिया कि विद्यालय छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करता रहेगा और अभिभावकों से सहयोग अपेक्षित रहेगा।