Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

पीलीभीतः सपा सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में पीलीभीत में समाजवादियों का प्रदर्शनः राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप दोषियों पर कार्रवाई की मांग, जातिगत जनगणना की उठी मांग


पीलीभीत। राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर कथित हमले और जान से मारने की धमकियों के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पीलीभीत जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह ष्जग्गाष् के नेतृत्व में आयोजित किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और नारेबाजी करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह ष्जग्गाष् ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, ष्दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का लगातार दमन किया जा रहा है। सांसद रामजीलाल सुमन के आवास पर हमला और उन्हें लगातार मिल रही धमकियां इस बात का प्रमाण हैं कि मौजूदा सरकार दलितों को दबाना चाहती है।ष् उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान की रक्षा और वंचित वर्गों के हक की लड़ाई लड़ रही है।

पूर्व विधायक अरशद खाँ और जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने केंद्र सरकार पर जातिगत जनगणना को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक सरकार इस पर ठोस कदम नहीं उठाती, तब तक भरोसा नहीं किया जा सकता।

प्रदर्शन के दौरान सपा नेताओं ने भाजपा पर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर केवल सियासत करने का आरोप लगाया। सपा नेताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा से बाबा साहब के विचारों का सम्मान करती रही है जबकि भाजपा उनके नाम का राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास कर रही है।

धरने के अंत में नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर हमलों के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग की गई।

इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह ष्जग्गाष्, जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी, कोषाध्यक्ष गयासुद्दीन, उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ष्कट्टरष्, पूर्व प्रत्याशी दिव्या पी. गंगवार, युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार ष्राजूष्, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय सचिव लखविंदर सिंह ष्पन्नूष्, महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर कमलेश परिहार, जिला सचिव आदर्श पांडे एडवोकेट, और बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |