शाहबाद: दिल्ली में कॉस्मेटिक शाप चलाता मिला वर्ष 1983 से फरार हिस्ट्रीशीटर
May 21, 2025
शाहबाद। वर्ष 1983 से लापता हिस्ट्री शीटर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। आपको बता दें कि थाना शाहबाद के ग्राम अन्वा निवासी 70 वर्षीय हिस्ट्री शीटर जंजाली पुत्र बहार अली की हिस्ट्री शीट कोतवाली पुलिस द्वारा 1980 में खोली गई थी। वर्ष 1983 में जिला कारागार से रिहा होने के पश्चात ही वह तुरंत फरार हो गया था। जंजाली एटा, हाथरस, अलीगढ़, दिल्ली, राजस्थान ,पंजाब, हिमाचल प्रदेश जैसे अनेकों स्थान पर छिपता छुपाता रहा। परंतु पुलिस भी लगातार उसे ढूंढती रही । काफी लंबे समय के पश्चात हिस्ट्रीशीटर जंजाली को शाहबाद पुलिस ने ढूंढ ही निकाला। जंजाली अपने पूरे परिवार के साथ दिल्ली के थाना विजय विहार फेस टू रोहिणी में कॉस्मेटिक की दुकान चलाता हुआ मिला, जिसे गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पंत, उप निरीक्षक राहुल यादव, कांस्टेबल चमन और उवैश रहे।