ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ युवक ने की विवादित टिप्पणी, केस दर्ज
May 11, 2025
भारतीय सेना का ऑपरेशन सिंदूर सुर्खियों में बना हुआ है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ड्रोन और मिसाइल से हमले करके आतंकवादियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच हालात युद्ध जैसे बन गए थे। भारत पर पाकिस्तान ने कई मिसाइलों से हमला किया लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया। इस बीच सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले एक शख्स के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार को अधिकारियों ने बताया कि एटा पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सब-इंस्पेक्टर करम वीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा, "10 मई को मैं गश्त पर था, तभी फेसबुक पर विक्की खान (साहिल खान) के अकाउंट से एक भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी।"
एसआई करमवीर सिंह ने कहा, "भाजपा के खिलाफ भी टिप्पणियां की गईं, जिससे लोगों में गुस्सा है। राष्ट्रीय एकता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने की कोशिश की गई।" करमवीर सिंह की शिकायत के आधार पर शनिवार को कासगंज थाने में विक्की खान (साहिल खान) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुंचाने वाले आरोप, अभिकथन) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि स्थानीय पुलिस और साइबर सेल ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट और तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।