यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले
May 11, 2025
उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में रविवार को बड़ा फेरबदल किया गया है। सरकार ने 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। ट्रांफसर लिस्ट के अनुसार, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ बनाया गया है। आशुतोष कुमार को अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है। उपेंद्र अग्रवाल को पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय का चार्ज दिया गया है।
जोगेंद्र कुमार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज बनाया गया है। इसी प्रकार हरीश चंद्र को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर बनाया गया है। संजीव त्यागी को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कारागार बनाया गया है। प्रदीप गुप्ता को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कागारा प्रशासन बनाया गया है। हेंमत कुटियाल को पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसएसएफ लखनऊ बनाया गया है। रामबदन दन सिंह को अपर पुलिस आयुक्त आगरा बनाया गया है। रमेश प्रसाद गुप्ता को सेनानायक, पीएसी मुरादाबाद के पद पर ट्रांसफर किया गया है। अमित कुमार को सेनानायक 35वीं वाहिनी पीएएसी लखनऊ बनाया गया है।
इससे पहले अभी हाल में 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। जिनमें प्रमुख जिला पुलिस प्रमुख भी शामिल थे। इस फेरबदल में प्रमुख है 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहित गुप्ता, जो वर्तमान में वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हैं, को उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ में सचिव (गृह) के रूप में नियुक्त किया गया है। 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी और डीआईजी सहारनपुर अजय कुमार साहनी को डीआईजी, बरेली रेंज के रूप में तैनात किया गया है।
2010 बैच के आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण, जो पहले प्रयागराज में महाकुंभ मेले के लिए डीआईजी के रूप में कार्यरत थे। अब डीआईजी, वाराणसी रेंज का कार्यभार संभालेंगे। 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी और एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह को डीआईजी, सहारनपुर रेंज के रूप में पदोन्नत किया गया है।
2012 बैच के आईपीएस अधिकारी और अयोध्या के एसएसपी राज करण नय्यर को गोरखपुर का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, 2013 बैच के अधिकारी डॉ. गौरव ग्रोवर, जो गोरखपुर के मौजूदा एसएसपी हैं, को अयोध्या का एसएसपी बनाया गया है।