बाराबंकीः त्रिशूल दीक्षा में गूंजा सेवा-सुरक्षा का संकल्प, धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पित रहने की प्रतिज्ञा
May 15, 2025
मसौली/बाराबंकी। कस्बे के हनुमान मंदिर में बजरंग दल द्वारा आयोजित त्रिशूल दीक्षा समारोह में कार्यकर्ताओं ने सनातन धर्म, संस्कृति व भारत माता की रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राहुल कुमार ने कहा कि सेवा, सुरक्षा और संस्कार बजरंग दल का मूल मंत्र है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को देश और धर्म के स्वाभिमान के लिए सदैव समर्पित रहने की प्रेरणा दी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह सतीश ने पंच परिवर्तन विषय पर चर्चा करते हुए वृक्षारोपण को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष मनोज वर्मा, हनुमान मंदिर समिति अध्यक्ष मोहित हिंदू, कोषाध्यक्ष दीपक नाग, संयोजक हरीश महाकाल, राहुल सिंह, गौरव श्रीवास्तव समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।