लखनऊः नगर निगम द्वारा चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
May 15, 2025
लखनऊ। जोन 6 में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान चैक से लेकर चरक चैराहा होते हुए नखास मार्केट रोड तक संचालित किया गया, जिसमें सार्वजनिक स्थलों से अवैध कब्जों को हटाया गया और बड़ी संख्या में प्रचार सामग्री जब्त की गई।इस अभियान के दौरान डिवाइडर के बीच और ओवर ब्रिज के नीचे लगाए गए होर्डिंग्स, बैनर और अन्य प्रचार सामग्रियों को हटाया गया। साथ ही नगर निगम की टीम ने चरक चैराहा और नखास मार्केट के बीच स्थित एक बड़े ट्रांसफार्मर के चारों ओर अवैध रूप से संचालित मोमोज, बर्गर और पिज्जा की दुकान को ध्वस्त किया। यह दुकान न केवल अवैध थी, बल्कि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ कब्जा कर जन सुरक्षा के लिए भी खतरा बन चुकी थी।जोन-6 के जोनल अधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर के चारों तरफ अतिक्रमण करने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। शासन पहले ही इस संबंध में निर्देश जारी कर चुका हैकिट्रांसफारमर के चारों ओर से अतिक्रमण हटाया जाए। इसी क्रम में यह कार्यवाही की गई, जिसमें अतिक्रमण हटाकर आसपास की सफाई भी सुनिश्चित की गई।अभियान के अंतर्गत कुल 6 मेज, 9 स्टॉल, 10 बड़ी होर्डिंग्स, 2 ड्रम और 4 बेंच जब्त की गईं। जब्त किए गए समस्त सामान को नगर निगम के डंपिंग यार्ड में सुरक्षित रूप से रखवा दिया गया है।इस संपूर्ण कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रामचंद्र यादव, रंजीत पांडे और वार्ड 296 के निरीक्षक धर्मदेव अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उनकी निगरानी में पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक और प्रभावी ढंग से सम्पन्न की गई।नगर निगम का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ताकि शहर को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कर एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सरकारी जमीनों या सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा न करें, अन्यथा उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।