अमेठीः संग्रामपुर ब्लॉक में जर्जर सरकारी आवास, किराए पर रह रहे कर्मचारी
May 22, 2025
अमेठी। ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित सरकारी आवासों की हालत जर्जर हो चुकी है। भवनों की मरम्मत न होने के चलते ब्लॉक में तैनात अधिकारी और कर्मचारी वहां रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। कई कर्मचारी मजबूरी में किराए के मकानों में रह रहे हैं, जबकि कुछ कर्मचारी प्रतिदिन अपने घरों से मुख्यालय आते-जाते हैं। इससे जहां फरियादियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं विकास कार्यों की रफ्तार भी प्रभावित हो रही है। ब्लॉक परिसर में स्थित बीडीओ आवास, अकाउंटेंट आवास समेत अन्य सभी आवासीय भवन खस्ताहाल हो चुके हैं। इन भवनों में अब कोई भी कर्मचारी निवास नहीं करता। एडीओ पंचायत सहित ब्लॉक में सात सचिव तैनात हैं। वहीं तीन अकाउंटेंट में से दो प्रतापगढ़ और एक अमेठी जनपद के निवासी हैं। एडीओ आईएसबी सुरेश कुमार, अकाउंटेंट अतुल सिंह, सचिव अजीत सिंह अमेठी जनपद निवासी जो कि घर से ब्लॉक आते-जाते हैं। ब्लॉक में तैनात पांच सचिव - सुनील प्रथम, सुनील द्वितीय, मिथिलेश प्रथम, मिथिलेश द्वितीय और धर्मेंद्र पटेल मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर अमेठी कस्बे में किराए पर रह रहे हैं। खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती भी अमेठी में किराए पर रहते हैं। एडीओ पंचायत लाल शशिकांत सिंह रोजाना अपने गांव उमरी, जनपद प्रतापगढ़ से मुख्यालय आते हैं। अकाउंटेंट शबनम फातिमा प्रतापगढ़ से और हृदय पाल सरोज चायल प्रतापगढ़ से प्रतिदिन आवागमन करते हैं। ग्रामीण शिवा सिंह, बृजेश मिश्र, सभाजीत शुक्ल का कहना है कि अधिकारी मुख्यालय में उपलब्ध नहीं रहते, जिससे लोगों को कई बार चक्कर लगाने पड़ते हैं। आमजन की समस्याओं का समय पर निस्तारण नहीं हो पा रहा है। स्थानीय लोगों ने शासन से मांग की है कि ब्लॉक परिसर में स्थित आवासों की मरम्मत कराई जाए, जिससे अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय में निवास कर सकें। संग्रामपुर खंड विकास अधिकारी शिवपूजन भारती ने बताया कि परिसर में स्थित आवासीय भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं उनमें निवास करना मुमकिन नहीं है जिसके चलते कर्मचारी ब्लॉक मुख्यालय से दूर रहने को मजबूर हैं नए आवासीय भवन के लिए पत्राचार किया गया है।