अमेठीः भाई बना अपने भाई का दुश्मन! दिया जहर, हालत नाजुक
May 22, 2025
अमेठी। जमीन के लालच में दो सगे भाई अपने ही भाई के जान का दुश्मन बन गए।दोनों भाइयों ने अपने भाई को मारने की नीयत से विषाक्त पदार्थ खिला दिया। गंभीर हालत में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां से स्थिति नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव का है जहाँ के रहने वाले सुरेश नारायण समेत उनके भाइयो में पुराना जमीनी विवाद चल रहा है।सुरेश नारायण और राम नारायण एक साथ रहते है जबकि शेष नारायण और दिनेश नारायण एक साथ रहते है।भाई राम नारायण का आरोप है कि जमीन के विवाद में शेष नारायण और दिनेश नारायण ने अपने ही सगे भाई सुरेश नारायण को जमीनी विवाद में सल्फास खिला दिया। गंभीर रूप से घायल सुरेश नारायण को उनके भाई और बहू जिला अस्पताल लेकर पहुँचे जहाँ हालत नाजुक देख प्राथमिक इलाज के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया है।सुरेश नारायण के भाई राम नारायण ने कहा कि भाइयो में जमीन के बंटवारे का मुकदमा चल रहा है।आज सुबह मैं सुल्तानपुर जाने के लिए निकला तो भाई से मिलने के लिए उनके घर गया तो मेरे दो भाइयों ने सुरेश नारायण को सल्फास खिलाकर भागने लगे।हम लोग इन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां से लखनऊ के लिए रिफर किया गया है।वही पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ रवि सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में है।दोनो के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।मामले में पहले ही शांति भंग के आरोप में पाबन्द किया जा चुका है।जांच में जहर खिलाने के आरोप गलत मिला है।अभी कोई तहरीर नही मिली है।तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।