पीलीभीतः कोतवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण! साफ-सफाई, अभिलेखों की व्यवस्था व जनशिकायतों के निस्तारण पर विशेष जोर
May 22, 2025
पीलीभीत। पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव ने गुरुवार को कोतवाली थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार, हवालात, कर्मचारी बैरक, मैस तथा शौचालय आदि का गहन निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने कार्यालय में रखे गए विभिन्न अभिलेखों और दस्तावेजों की जांच की तथा उन्हें अद्यतन व व्यवस्थित रूप से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया कि थाने में तैनात समस्त महिला एवं पुरुष आरक्षियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों का नियमित अभ्यास कराया जाए। पुलिस अधीक्षक श्री यादव ने लंबित माल मुकदमात और लावारिस वाहनों के निस्तारण के लिए विशेष अभियान चलाए जाने पर बल दिया। थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कर्मचारी बैरकों की मरम्मत कार्य को प्राथमिकता पर शीघ्र कराने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जनशिकायतों के निस्तारण को लेकर भी सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्ळत्ै, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, डीजी मुख्यालय, जोन व परिक्षेत्र स्तर से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई के दौरान आमजन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए।निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर दीपक चतुर्वेदी भी मौजूद रहे।