प्रतापगढः सदर विधायक ने मुख्यमंत्री जी से की मुलाकात,सदर के विकास कार्यों में शीघ्रता हेतु हुई चर्चा
May 21, 2025
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ सदर विधानसभा के विधायक राजेंद्र कुमार मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
श्री मौर्य ने जिला स्टेडियम को निष्पप्रयोंज्य कृषि भूमि को जोड़कर विस्तार करने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने नगर पालिका की गाटा संख्या 2256 के विवाद को समाप्त कर 50 बेड के आयुर्वेदिक अस्पताल के निर्माण की मांग भी की। साथ ही विभिन्न ओडीआर सड़कों के लिए धन आवंटन और टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने का आग्रह किया।
बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पुल निर्माण सहित अन्य विकास कार्यों को गति देने पर भी विचार-विमर्श हुआ। मुख्यमंत्री योगी ने विधायक की सभी मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जनहित में शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।