कन्नौजः एम0एस0आर0एच0 स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
May 21, 2025
तालग्राम/कन्नौज। नगर तालग्राम के एम0एस0आर0एच0 स्कूल मे बुधवार को विद्यालय का वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि चेयरमैन मोहसिन खांन (जानू) रहे। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती मां की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान चेयरमैन ने छात्र/छात्राओ को पुस्कार वितरित कर उनका उत्साह बर्धन किया। वहीं चेयरमैन मोहसिन खान ने छात्र/छात्राओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि शिक्षा मानव समाज के विकास और प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह हमारे समाज में विवेक, ज्ञान, समझ, और समर्पण की भावना को विकसित करती है। शिक्षा मानवीय सम्पदा को वृद्धि देती है और सभी क्षेत्रों में समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। शिक्षा बेहतर होगी, तब हमारा आने वाला भविष्य भी अच्छा होगा। उन्होने कहा कि सभी छात्र/छात्रायें शिक्षा के प्रति सदैव सर्मपित होते हुये मन लगाकर पढ़ाई करे जिससे विद्यालय एवं क्षेत्र तथा अपने माता पिता के साथ जनपद का नाम रोशन करे। साथ ही बच्चों को शील्ड, और मेडल देकर बच्चों का उत्साह बर्धन किया। इस दौरान विद्यालय के प्रबन्धक मुनब्बर हुसैन, आई0एन0सी0 कन्नौज जिलाध्यक्ष मो0 शाकिर हुसैन, (एड़0), प्रधानाचार्य शादमान अहमद, कामरान अहमद, सरफराज अहमद, मुजाहिद हुसैन, शीश अंसारी, राजीव कुमार, हिमांशु, तान्या, आदि लोग उपस्थित रहें।