लखनऊ: जोन-5 क्षेत्र में स्थित नालों का हुआ औचक निरीक्षण! 30 मई तक सफाई पूर्ण करने के निर्देश
May 16, 2025
लखनऊ। नगर निगम के नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रतिदिन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव वार्डो का दौरा कर रहे हैं। शुक्रवार को जोन-5 क्षेत्र में स्थित नालों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डॉ. श्रीवास्तव ने पाया कि कुछ स्थानों पर सफाई कार्य जारी है, जबकि कुछ जगहों पर नालों में गंदगी अभी भी जमा है। इस पर उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि नालों की समयबद्ध सफाई बारिश से पहले अत्यंत आवश्यक है, ताकि जलभराव की समस्या से बचा जा सके।डॉ. श्रीवास्तव ने विशेष रूप से निर्देश दिया कि जोन-5 में आने वाले सभी प्रमुख और उप नालों की सफाई का कार्य 30 मई तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके लिए प्रत्येक टीम को वार्डवार जिम्मेदारी दी जाए और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सफाई के दौरान निकलने वाले कचरे को तत्काल निस्तारित किया जाए, जिससे दुर्गंध और मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हो सके।निरीक्षण के समय जोनल सेनेटरी ऑफिसर श्री राजेश यादव, सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर सुभाष चैधरी और कंट्रोल रूम टीम लीडर सुबोध सिंह उपस्थित रहे। इन अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि सफाई कार्य की नियमित निगरानी की जाए और कहीं भी अव्यवस्था की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जाए।नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि मानसून की तैयारियों के तहत पूरे शहर में नालों की सफाई को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि साफ-सुथरा शहर नागरिकों के सहयोग और नगर निगम की सक्रियता से ही संभव है। नगर निगम लखनऊ द्वारा आगामी दिनों में अन्य जोनों में भी इसी प्रकार निरीक्षण कर नालों की सफाई की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। डॉ. श्रीवास्तव ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे नालों में कूड़ा न डालें और सफाई कार्य में नगर निगम का सहयोग करें।