सोनभद्र। पहलगाम में हुए हमले पर प्रधानमंत्री सहित देश बहुत दुःखी है लोग चाहते हैं कि अमन शांति हो लेकिन कुछ शक्तियां नहीं चाहती देश में अमन शांति हो।हमारी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है।सरकार ने बड़ा फैसला लिया है, उचित जवाब पाकिस्तान को दिया जाएगा।निषाद समाज के लिए किए गए कार्यों को लेकर केंद्र और प्रदेश बीजेपी सरकार की तारीफ.गरीब को पढ़ा कर सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया। निषाद समाज के लिए किए गए कार्यों को लेकर केंद्र और प्रदेश बीजेपी सरकार की तारीफ गरीब को पढ़ा कर सरकारी नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा केवट मल्लाह और फिशरमैन को ओबीसी से एससी कैटेगरी में डालने की मांग किया 135 दिन की मुहिम में 200 निषाद बाहुल्य सीटों पर अपनी बातों को रखा जा चुका है ।मछुआरे की बेटे ने पहली बार मछुआरों को इकट्ठा करके आवाज़ बनने का काम किया गया है सहारनपुर से लेकर सोनभद्र तक में निषाद लोगों के साथ बहुत षड्यंत्र हुआ। निषाद राज के लिए लिया गया एक संकल्प पूरा हुआ, राम मंदिर बना निषाद राज के मूर्ति लगी सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि अनुसूचित जनजातियों में राज्य सरकार का फैसला लेने का कोई हक नहीं। प्रेस वार्ता के बाद रैली निकाली गई थी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल “निषाद पार्टी” के द्वारा निकाली जा रही “संवैधानिक अधिकार रथयात्रा के दौरान का वाक्या। पार्टी कार्यकर्ता के साथ अभद्र व्यवहार की मिली थी शिकायत। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी पर भड़के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद स्वर्ण जयंती चौक पर कार्यकर्ताओं के सामने यातायात प्रभारी को लगाई फटकार।
!doctype>