लखनऊ: ई-रिक्शा सवार टप्पेबाज महिलाओं ने बैग काट उड़ाए कीमती आभूषण व नकदी, कोर्ट के आदेश पर तीन माह बाद केस दर्ज
April 11, 2025
लखनऊ । आशियाना थाना इलाके में बीते तीन माह पूर्व ई-रिक्शा सवार टप्पेबाज महिलाओं ने उक्त ई रिक्शा पर बैठी महिला का बैग काट कीमती आभूषण समेत हजारों की नकदी पार कर दिया। वहीं आशियाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन माह बाद केस दर्ज कर लिया है।आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि फौजी कलोनी गीता पल्ली ढलान कृष्णा नगर निवासी विमला देवी पत्नी चेतराम यादव के अनुसार वह बीते 20 दिसम्बर 24 की दोपहर लगभग 12रू35 बजे उन्होंने बंगला बाजार पुल, थाना-आशियाना से गुरुनानक तिराहा गीता पल्ली ढलान के लिए ई-रिक्शा पकड़ा जिसमें दो महिलायें पहले से ही बैठी थीं। उक्त ई रिक्शा पर सवार एक महिला गन्दी साड़ी पहन रखी थी व दूसरी महिला सूट पहने हुई थी जिसको गोद में बच्चा था। वहीं पीड़िता का कहना था कि उनके पास पिट्ठू बैग था जिसके अन्दर हैण्ड पर्स में सोने की चैन, झुमकी ,एक टीका ,चांदी की पायल सहित 40 हजार रुपये नकदी थी। जिसे उन्होंने आवश्यक कार्य के लिए एटीएम से निकाला था। जिसे उक्त ई रिक्शा पर सवार महिलाओं ने उनका बैग काट पार कर दिया। जिसकी जानकारी उन्हें गुरु नानक चैराहा से कुछ दूर चलने के बाद हुई। जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल बंगला बाजार पिंक बूथ पर जाकर करने के साथ पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दी। जिस पर उन्हें आरटीएमएस लालबाग बुलाया गया। लेकिन वहां भी पुलिस से कोई मदद नहीं मिली। जिसके बाद उन्होंने आशियाना थाने की बंगला बाजार चैकी जा प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होता देख पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में टप्पेबाज महिला गिरोह की तलाश की जा रही है।