लखनऊ: तराई क्षेत्र एवं अन्य पूरे प्रदेश में जहां-जहां वर्षा हुई है के किसानों के लिए इस बरसात को अवसर में बदलने का सुनहरा मौका
April 11, 2025
लखनऊ । सभी गन्ना किसान भाइयों से अपील है की 10 अप्रैल को लगभग उत्तर प्रदेश में अच्छी बरसात हुई है । इस बरसात से गन्ने की पैडी का फुटाव भी अच्छा होगा और बुवाई किए गए गन्ने का जमाव भी बढ़ जाएगा । कुछ दिनों में कुंड अच्छी तरह गन्ने के जमाव से भरे दिखाई देंगे ।अतः सभी किसान भाइयों से अपील है कि गन्ना खेतो की गुड़ाई करे और जब भी अब सिंचाई करें तो पहले कोराजन दवा की ड्रैंचिंग अवश्य कर दें क्योंकि सभी किसानों के पोधा गन्ने के खेत अभी समतल है आगे निराई गुड़ाई करने के बाद कुंड पर मिट्टी आ जाती है जिससे कुंडो पर मिट्टी आ जाने से दवा जड़ों तक पहुंच नही पाती और परिणाम अच्छे नही आते । पौधे गन्ने की गुड़ाई इस तरह कराए की कुंडो पर मिट्टी न आए ट्रेक्टर धीरे चलाए , कल्टीवेटर के नए खुरपी न लगाए , कुंडो पर जल्दी मिट्टी आ जाने से खाब भी कम हो जाता ही अतः 30 मई तक मिट्टी न चढ़ाए। अतः हमारा पहला प्रयास होना चाहिए की दवा जड़ों तक पहुंच जाए यह दवा जड़ों के द्वारा पौधे के अंदर पहुंचती है ।
अतः जब भी अब सिंचाई करनी हो तो चोटी बेधक टॉप बोरर की रोकथाम के लिए सिंचाई से पहले कोराजान की ड्रेंचिंग जरूर करे। चोटी बेधक बहुत ही खतरनाक कीट है।
एक एकड़ मे 150 उस दवा को 15 लीटर वाली 27 टंकी पानी(400लीटर) के साथ नोजल खोलकर कुंड पर जड़ों के पास जमीन पर धार बनाते हुए ड्रेंचिग करे ,पत्तियों पर स्प्रे ना करें। ड्रेंचिंग करने के तुरंत बाद या 24 घंटे तक सिंचाई जरूर कर दे। और सिंचाई करने के 1 या 2 दिन बाद जब खेत मे पैर चिपकते हो ,यूरिया कुंडो पर सुबह या शाम को डाले ,बिखेरे ना , ऐसा करने से खाब ज्यादा मिलेगी।