लखनऊ: ईविनिंग वाक कर रही महिला के गले में झपटा मार स्कूटी सवार बदमाशों ने छीनी चेन, मुकदमा दर्ज
April 11, 2025
लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में घूम रहे बदमाशों ने बीते एक सप्ताह पूर्व घर के पास ईविनिंग वाक कर रही महिला के गले में झपटा मार चेन लूट की घटना को अंजाम दे फरार हो गए। आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर आई एल डी ए कालोनी निवासिनी मेवाती वर्मा पत्नी आजाराम वर्मा के अनुसार वह बीते 3 अप्रैल की शाम अपनी कालोनी में ही टहल रही थी । उस दौरान उनके घर के सामने रोड पर लगभग 08.50 बजे स्कूटी सवार दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से झपटा मार उनके गले से सोने की चेनं एल पी एस स्कूल जाने वाले मेन रोड की तरफ भागे निकले। वहीं पीड़िता का कहना था कि वह भी शोर मचाते हुए दौडी लेकिन स्कूटी सवार बदमाश फर्राटा भरते फरार हो गए। वहीं उनके शोर की आवाज सुन उनके आकाश ने घर से बाहर आ पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी दे स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है । पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटेज के आधार पर स्कूटी सवार लुटेरों की तलाश की जा रही है।