प्रतापगढः पिलर तोड़ने व मारपीट में आठ पर मुकदमा दर्ज
April 19, 2025
लालगंज/प्रतापगढ़। पिलर तोड़ने व मारपीट की घटना को लेकर लीलापुर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र के कोड़रा मांदूपुर गांव निवासी रामअधार के पुत्र रामलखन ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि तेरह अप्रैल को गांव के छोटू के पुत्रगण कुंजीलाल व बच्चूलाल, वंशीलाल व वंशीलाल के पुत्र विश्वास तथा बच्चूलाल की पत्नी चटकीला व पुत्र नरसिंह, विश्वास की पत्नी सीमा तथा संदीप की पत्नी वंदना एकराय होकर उसके जमीन पर बनाए गए पिलर को तोडने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने गालीगलौज करते हुए मारपीट किया। एसओ अरूण सिंह का कहना है कि मामले में जांच के बाद आठ आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।