उन्नाव: झूलते व लटकते बिजली के तारों से निजात न मिलने के कारण युवक हुआ मानसिक रूप से चिंतित
April 06, 2025
उन्नाव। जनपद में लगभग प्रत्येक दिन दर्जनों शिकायती प्रार्थना पत्र सिर्फ और सिर्फ बिजली विभाग की शिकायतों के ही है कहीं जरूरत से ज्यादा बिल तो कहीं झुलते लटकते बिजली के तार तो कहीं करंट से जनहानि और हालात इतने ज्यादा बद्तर है कि कई जिंदगी भी इन्हीं झूलते तारों की वजह से चली गई पर फिर भी बिजली विभाग की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका गंगाघाट में कैलाश पैलेश वाली गली निवासी मयंक शुक्ला एवं उनका परिवार बिजली विभाग से इतना ज्यादा पीड़ित हो गए कि वो मानसिक रूप से परेशान हो गए है बीते करीब 6 महीनों से उनके घर के गेट पर गेट के सामने से ही झूलते लटकते बिजली के तार गए हुए है जिससे अक्सर घर से निकलते वक्त ही बहुत ही सावधानी से निकलना पड़ता है क्योंकि अगर अंजानवश भी बिजली तार से संपर्क हुआ तो जानमाल का खतरा है कई बार उनके वृद्ध माता पिता करंट की चपेट से बाल बाल बचें है इस प्रकरण की शिकायत से अधिकारियों को जब अवगत कराया गया तो बिजली विभाग ने एक प्राइवेट लाइनमैन को भेज कर मौका निरीक्षण कराया फिर निरीक्षण के दौरान लाइनमैन ने गली का वीडियो बनाया और मौखिक रूप से कहा कि गली के अंत में एक खंभे का पोल लग जाने पर समस्या का समाधान हो सकता है और झूलते तारों को सपोर्ट मिल जाएगा। उसके बावजूद सक्षम अधिकारी के यह रिपोर्ट लगाई गई कि समस्या का समाधान नहीं हो सकता है और प्रकरण को भविष्य के लिए टाला जा रहा है जबकि वर्तमान में शुक्लागंज उन्नाव में सरकार द्वारा पुराने जर्जर तार व खंबे बदलने का कार्य हो वृहत स्तर पर हो रहा है इसके साथ-साथ सरकार की योजना के तहत नए खंबे व नए तार लगाने का भी कार्य कराया जा रहा है। समस्या का समाधान न होने के कारण प्रार्थी अपना मकान भी नहीं बनवा पा रहा है। उसके बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत की जिससे भी सिर्फ कागजी रिपोर्ट ही लगाई गई कोई निजात नहीं मिली। पीड़ित फिर भी लगातार प्रयास करता रहा और उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री को भी एक्स ऐप के माध्यम से समस्या से अवगत कराया उन्होंने भी संबंधित अधिकारी को आदेशित कर दिया पीड़ित का कहना है कि अधिकारीयों की अनसुनी कार्यशैली व लापरवाही से वह तंग आ चुका है। पीड़ित सारे प्रयासों से जब विफल हो गया तो पीड़ित डिप्रेशन में चला गया पीड़ित को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी पर पूरा भरोसा है अब देखने की बात यह होगी क्या यह भरोसा टूट जाएगा या बना रहेगा।