बीसलपुर: अधूरी पड़ी पानी टंकियों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री के सचिव ने मुख्य अभियंता को लिखा पत्र
April 06, 2025
बीसलपुर। हर घर नल से जल शासन की योजना अंतर्गत बनाई जा रही पानी की टंकियों का अधूरा निर्माण कई कई माह से रुका है। पानी की पाइप लाइन बिछाने को सड़के मशीन से तोड़ दी गईं जिन्हें कई कई महीने बाद भी भी पूर्ण रूप से मरम्मत नहीं किया गया है। पानी की टंकियों के अधूरे निर्माण से हर घर नल से जल की योजना का लाभ जनपद पीलीभीत की जनता को समय पर नहीं मिल पा रहा है तथा कई-कई महीने निर्माण अधूरे छोड़ देने से टंकी की दीवारों बिल्डिंग में शेष निर्माण कार्य शुरू करने पर जॉइंट पर बिल्डिंग कमजोर होने की पूर्ण संभावना है। जिससे पानी की टंकियों के जल्द खराब होने की आपत्तियों को ग्राम पंचायत के प्रधान लगा रहे हैं। पानी की टंकियों का पूर्ण निर्माण होने पर पंचायत हैंडोवर करने में आनाकानी कर रही हैं। यह सब गड़बड़ी ठेकेदारों की मनमानी एवं विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से हो रही है। जिसकी शिकायत पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार जितिन प्रसाद से किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने ज्ञापन सौंप कर की। जनहित को गंभीरता से लेते हुए जितिन प्रसाद ने अपने अपर निजी सचिव कुमार सौरभ को निर्देशित कर मुख्य अभियंता बरेली मुरादाबाद क्षेत्र जल निगम ग्रामीण को पत्र जारी कराकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।