उन्नाव: खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने को लेकर कराटे कैम्प आयोजित
April 06, 2025
उन्नाव। खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कराटे एसोसिएशन ऑफ उन्नाव से मान्यता प्राप्त अकेडमी रामनाथ सिंह चैहान कराटे इंस्टीट्यूट जनसार नवाबगंज में कराटे कैम्प का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि क्योशी जयपाल सिंह जनरल सेक्रेटरी कराटे उत्तर प्रदेश ने सभी को आगे बढ़ाने को लेकर अनेको तकनीकी बताई और जो जिला में अकेडमी सही कार्य नही कर रही है उनकी मान्यता जिला व उत्तर प्रदेश से समाप्त हो जायेगी। ट्रेनर रहे नेशनल कोच शिहान सन्तोष कुमार जनरल सेक्रेटरी वर्ल्ड मॉर्डन सोतोकान कराटे उत्तर प्रदेश दूसरे कोच कृष्णा अवतार जनरल सेक्रेटरी लखनऊ और उन्नाव प्रेसिडेंट शिहान रवि चैरसिया चीफ एग्जामिनेशन उत्तर प्रदेश जोइन्ट सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश,जनरल सेक्रेटरी अंकित कुमार नेशनल कोच जज जो कि बेस्ट ट्रेनर व रेफरी है जो जनसार के कराटे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए वहां के प्रबंधक कैप्टन प्रफुल्ल ठाकुर ने एक दिन का कुमिते फाइट ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया। प्रबंधक ने उत्तर प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी जनरल सेक्रेटरी व सभी कोच का माला पहना कर स्वागत किया। फिर सभी कराटे खिलाड़ियों का तीन घण्टे प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे सभी को डब्लू के एफ कराटे फाइट की ट्रेनिंग के नियम व सभी तकनीकी पोइन्ट व नम्बर लेने के तरीके बताये गये ट्रेनिंग लगभग 40 बच्चो ने लिया समापन में सभी कोच को प्रतीक चिन्ह देकर प्रबन्धक ने सम्मानित किया और सभी खिलाड़ियों ने आभार वक्त किया। कैम्प में उच्च प्राथमिक विद्यालय भरौली जहाँपुर हसनगंज की सेजल सुनैना, दिव्यांशी पल्लवी ने भाग लिया जो 68 स्टेट मेडलिस्ट है इस दौरान टीचर विकाश सर,अनूप सर, राजेन्द्र विमल, लक्ष्मी प्रजापति ब्लैक बेल्ट, मौजूद रही। और सभी प्रतिभाग खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गए।