प्रयागराज: संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की फौज बने लापरवाह, अब तक नहीं टूटी कुंभकर्णी नींद
April 12, 2025
प्रयागराज। नैनी औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रीयल एरिया की सड़कें बीते कई महीनों से पूरी तरह से अंधेरे में तब्दील है। यह दृश्य औद्योगिक क्षेत्र थाने के समीप नीलकंठ द्वार के निकट रेमंड तिराहे से होते हुए इंडस्ट्रीयल एरिया साहित कई ग्रामीण व नगर निगम से संबंधित क्षेत्रों की ओर यह सड़क जाती है। जहां पर प्रति दिन और रात्रि प्रहर में हजारों लोगों की आवाजाही बनी रहती है। साथ ही छात्र-छात्राएं और महिलाएं भी इसी अंधेरे से होकर सड़क से गुजरते हैं। देर शाम होते ही यह सड़क पूरी तरह से अंधेरे में कायम हो जाती है। बताते हैं कि पहले इस सड़क पर संबंधित विभाग की ओर से स्ट्रीट लाइट लगी हुई थी। जिससे सड़क पूरी तरह से जगमग था, लेकिन बीते कई महीनों से इस सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा कायम है। इसी सड़क से होकर प्रतिदिन रात्रि प्रहर में इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित कारखानों से होने वाले उत्पादन और दूसरे जिले व प्रदेश से छोटी व बड़े बड़े वाहनों की आवाजाही लगातार बनी रहती है। अंधेरा कायम होने की वजह से कई बार वारदात भी घट चुकी है, लेकिन अब तक इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की फौज की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी है। बताया जाता है कि जिस सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा कायम है। वहां पर पहले लाइट आदि की व्यवस्था थी, लेकिन संबंधित विभाग ने बिजली चोरी को बचाने के लिए हवाला देते हुए विद्युत आपूर्ति को कट कर दिए। जिससे यह हाल हो गया है। जबकि रेमंड तिराहे के नाम से जाने जाने वाला इस चैराहे पर प्रतिदिन शाम होते ही देर रात तक लोगों की भीड़ आदि जमी रहती है। इतना ही नहीं इसी सड़क से होकर इंडस्ट्रीयल एरिया में स्थापित कारखानों में काम करने वाले पुरुष व महिला कर्मचारी और मजदूरों की फौज रात्रि प्रहर में ड्यूटी समाप्त कर अंधेरे से होकर गुजरते हैं। साथ ही जब कभी भी पुलिस आदि की चेकिंग भी संचालित होती है तो संबंधित पुलिसकर्मी भी अंधेरे में ही अपने कर्तव्यों का पालन करते नजर आते हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से सड़क से अंधेरे को दूर करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन संबंधित विभाग अब तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाए हैं और जिसकी वजह से कई किलोमीटर तक सड़क पर पूरी तरह से अंधेरा कायम है।