प्रयागराज: मुंडेरा में गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह
April 12, 2025
प्रयागराज । पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुंडेरा मंडी में सहकारी गेहूं क्रय केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह केंद्र किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र, शहर पश्चिमी प्रयागराज के किसानों ने भगवतपुर ब्लॉक में गेहूं क्रय केंद्र की आवश्यकता जताई थी।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का हमेशा से यह दृढ़ संकल्प रहा है कि किसानों को अधिकतम सुविधाएं प्रदान की जाएं और उन्हें अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न हो। किसानों के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए मुंडेरा में गेहूं क्रय केंद्र का शुभारंभ किया गया है, जो किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा।