बलियाः साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत
April 12, 2025
बलिया। रेलवे स्टेशन के पास काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पर शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई। साबरमती एक्सप्रेस की चपेट में आने से 79 वर्षीय बैंक के रिटायर्ड कर्मचारी त्रिवेणी राय की मौत हो गई।
घटना सुबह करीब 12 बजे की है। त्रिवेणी राय जपालिंगंज के रहने वाले थे। वे किसी काम से घर से निकले थे। काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय साबरमती एक्सप्रेस से टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों के अनुसार त्रिवेणी राय को कान से कम सुनाई देता था। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।