बाराबंकीः संजय सेतु की मरम्मत से मिली अस्थायी राहत, नए पुल की प्रतीक्षा में हजारों मुसाफिर, यात्री बोले -अब स्थायी समाधान चाहिए, हर बार की मरम्मत से नहीं चलेगा काम
April 20, 2025
बाराबंकी। सरयू नदी पर बना संजय सेतु एक बार फिर मरम्मत के बाद यातायात के लिए खोल दिया गया है। 18 से 20 अप्रैल तक चले विशेष मरम्मत कार्य के अंतर्गत अप्रोच रोड और जॉइंट्स को ठीक किया गया। रविवार शाम को काम पूरा होते ही पुल पर आवागमन फिर से सुचारू रूप से शुरू हो गया।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण जन एच आईके कर्मचारियों ने दरारों को कंक्रीट मसाले और आधुनिक तकनीक से भरा। पुलिस ने रूट डायवर्जन और सुरक्षा बंदोबस्त भी किए, जिसमें पुलिसकर्मी तैनात रहे।
हालांकि, यह मरम्मत अस्थायी राहत से ज्यादा कुछ नहीं है। स्थानीय लोगों की चिंता जस की तस है। हर तीन महीने में पुल का खराब होना और ट्रैफिक जाम अब आम बात हो गई है। स्थायी समाधान के तौर पर नया पुल जरूरी हो गया है।
स्थानीय निवासी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि ष्संजय सेतु अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है और सरकार को चाहिए कि नए पुल के निर्माण में और देर न करे। इस पुल ने वर्षों से टैक्स वसूली के साथ-साथ यातायात का भारी दबाव झेला है।ष्
गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, लखनऊ और नेपाल से जुड़ने वाले इस पुल की भौगोलिक और आर्थिक महत्ता को देखते हुए स्थायी समाधान की मांग तेज होती जा रही है।
फिलहाल मरम्मत से कुछ दिन की राहत जरूर मिल गई है, लेकिन जब तक नए पुल का निर्माण शुरू नहीं होता, तब तक हर मुसाफिर के मन में यही सवाल रहेगाकृ ष्कब बनेगा नया पुल?।