बाराबंकीः सदगुरु विशाल देव भोजनालय का शिलान्यास, प्रेम और सच्चाई से भरे सत्संग में गूंजे आध्यात्मिक भाव
April 20, 2025
बाराबंकी। विशालनगर मुंजापुर स्थित संत कबीर अध्यात्म संस्थान में रविवार को एक भावनात्मक और आध्यात्मिक वातावरण में सदगुरु विशाल देव भोजनालय का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। इस पुण्य अवसर पर प्रमुख सचिव परिवहन एवं समाज कल्याण वेंकटेश्वर लू व पूर्व विधायक शरद अवस्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे और संत निष्ठां साहब से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सत्संग में संत निष्ठांदास साहब ने प्रेम की गहराई को समझाते हुए कहा, ष्प्रेम वह शक्कर है, जो जिस चीज में मिले उसे मिठास से भर देता है।ष् उन्होंने माता-पिता से आह्वान किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा और संगत दें, जिससे उनका जीवन खुशहाल बन सके।
प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने अपने वक्तव्य में कहा कि, ष्बाहरी विज्ञान तो सब पढ़ते हैं, लेकिन जब तक आंतरिक विज्ञान और ईश्वरीय व्यवस्था को नहीं समझा जाएगा, तब तक मन को शांति नहीं मिलेगी। भगवान सच्चाई और भक्ति से मिलता है, दिखावे से नहीं।ष्
पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा, ष्संतों के बीच आने से मन को शांति मिलती है और भक्ति भावना जाग्रत होती है।
इस मौके पर एआरटीओ अंकिता शुक्ला ने यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें। एसडीएम आनंद तिवारी ने आपसी प्रेम और सौहार्द की अपील करते हुए कहा कि छोटे विवादों को संवाद से सुलझाएं।
कार्यक्रम में संत निष्ठा साहब सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष आलोक दास, गायत्री परिवार के संजय चतुर्वेदी, डॉ. विवेक वर्मा, प्रांजल दास, प्रभात दास, राहुल पत्रकार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह आयोजन न केवल भक्ति और सेवा का प्रतीक बना बल्कि प्रेम, सच्चाई और शांति का संदेश भी समाज को दिया।