तिलोईः युग निर्माण योजना का मूल कार्य है राष्ट्र उत्थान-डा०त्रिवेणी सिंह
April 04, 2025
तिलोई/अमेठी। अमेठी में राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय लघु अश्व मेघ यज्ञ सम्पन्न होने के पश्चात ,यज्ञ में उत्कृष्ट कार्य एवं विशेष सहयोग करने वाले युग-निर्माण योजना-तिलोई के सम्मानित कार्य कर्ताओं को जिला समन्वयक डा० त्रिवेणी सिंह द्वारा गोष्ठी करके लगभग 40 कार्य कर्ताओं को सम्मानित किया गया।डा० त्रिवेणी सिंह ने सभी कार्य कर्ताओं की 251 कुण्डीय यज्ञ में सहयोग के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए,धन्यवाद व आभार व्यक्त किया,उन्होंने कहा आप सबके अमूल्य समय वह सहयोग देने से ही यह महान कार्य सम्पन्न हो पाया।युग निर्माण योजना का शताब्दी वर्ष हरिद्वार में मनाया जायेगा,उसकी भी पूर्व तैयारी व सहयोग आप सबको करना है।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक संघ-अमेठी ने कहा गायत्री युग निर्माण योजना का मूल उद्देश्य व्यक्ति,परिवार और समाज का आंतरिक परिष्कार और उत्थान करना है।जिससे पृथ्वी पर वास्तविक शान्ति और सद्भाव का स्वर्ण युग स्थापित हो सके।सम्मानित होने वाले कार्य कर्ताओं में मोहन सिंह,राम शंकर श्रीवास्तव,गया बख्श सिंह ,सूर्य भान सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह,शिव शंकर सिंह,प्रधान-अमिता गौतम,जगत बहादुर सिंह,अतुल श्रीवास्तव,श्रीकान्त पाण्डेय,समर बहादुर सिंह,राम प्रसाद गुप्ता ,राम संजीवन वर्मा,लाल अशोक सिंह,सराम कुमार गौड़,शिवराम मौर्य,जनमेजय तिवारी,राम देव मौर्य, कुलदीप नारायण मिश्र,लाल सुरेन्द्र बहादुर सिंह,सहित 40 कार्य कर्ताओं को रोली चन्दन लगाकर सम्मानित किया गया।