Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः भ्रष्टाचार की भेट चढ़ी हाई मास्क लाइट


अमेठी। नवगिरवा चैराहा पर ब्लॉक मुख्यालय होने के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, यूपी ग्रामीण बैंक, तथा यशोदा देवी बालिका इंटर कॉलेज के अलावा महत्वपूर्ण व्यावसायिक केंद्र और अमेठी से सुल्तानपुर जिलों को आपस में जोड़ने वाला यातायात मार्ग है जहां से हर दिन हजारों लोग गुजरते हैं लेकिन पिछले एक साल से यहां लगी हाई मास्क लाइटें बंद पड़ी हैं जिससे अंधेरे का फायदा उठाकर अराजक तत्व सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार रात में लूटपाट और चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। खासकर पैदल यात्रियों और दोपहिया चालकों को अधिक परेशानी हो रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हाई मास्क लाइटें गुणवत्ता की अनदेखी और भ्रष्टाचार के कारण जल्दी खराब हो गईं। वर्ष 2024 में विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ल ने हाई मास्क लाइटें लगवाई थीं लेकिन महज एक साल के भीतर ही ये खराब हो गईं। प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही की वजह से इनकी मरम्मत भी नहीं हो पायी। जिससे लोगों को असुरक्षा महसूस हो रही है। अंधेरे की वजह से ही मुख्यालय पर स्थित यूपी ग्रामीण बैंक को भी चोरों ने कई बार निशाना बनाया न केवल बल्कि अंधेरे की वजह से राहगीर भी प्रभावित हो रहे हैं। स्थानीय व्यापारी राम अवध गुप्ता, राजाराम यादव बताते हैं कि अंधेरे की वजह से दुकानों को जल्द बंद करना पड़ता है जिससे मुनाफा में कमी आई है ग्राम प्रधान तथा क्षेत्रवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से शिकायत की लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते कार्यदाई संस्था ने लाइट की मरम्मत नहीं कराया तो जल्द ही हम लोग इस संबंध में जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देंगे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |