- अभिभावको ने कहा- विद्यालय हो तो ऐसा
जायस/अमेठी। अमेठी जनपद के तहसील तिलोई के शाहमऊ बाजार मेन रोड स्थित उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त शन्नो देवी सुरभि सेवा बालिका इंटर कॉलेज क्षेत्र के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य को लेकर सदियों सें छात्र छात्राओं को बेहतर सेवाऐ देता चला आ रहा है। अगर इस कॉलेज की बात करे तो क्षेत्र मे ये एक ऐसा इकलौता कॉलेज जो अनुसाशन के रूप मे अपना एक अलग पहचान व स्थान बना रखे है। विघालय मे अगर गाइड करने वाला बेहतर न हो तो ड्रेस, किताब कापी,से ही बच्चो के भविष्य मे उजाला नही आ सकता जब तक बच्चो को अनुशासन का पाठ पढाने वाला मुखिया बेहतर न हो कुछ ऐसा ही इस कॉलेज मे देखने को मिला क्षेत्र मे दर्जनो कॉलेज के बीच शन्नो देवी सुरभि सेवा बालिका इंटर कालेज क्षेत्र मे शिक्षा व अनुसासन को लेकर अपनी एक अलग पहचान बना रखे है। अगर बात करे कॉलेज के मुखिया की तो व्यवस्थापक प्रधानाध्यापक से लेकर हर जिम्मेदारी एक होनहार लगन शील सघर्षशील शिक्षिका शिक्षित महिला नीता सिंह के कंधो पर सदियों से चली आ रही है। जो बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर कालेज मे अनुशासन का एक मजबूत दायरा बना रखे है। अगर नीता सिह कि बात करे तो बहुत ही सहनशीलता महिला के रूप मे है। लेकिन जहा अनुसाशन बच्चो के भविष्य का जिक्र आता है तो वहां रूप बदलने मे भी जरा सा टाईम नही लगती यही कारण है कि स्कूल के प्रत्येक बच्चो को अनुसासन पूरी तरह पता है। अगर बात करे नीता सिह प्रधानाचार्या की तो गरीब बच्चो के लिये किसी मसीहा से कम भी नही मानी जाती है गरीब बच्चो के पढ़ाई के लिये स्कूल मे उनका स्वमं का बडा योगदान बना रहता है। जो बच्चों के प्रत्येक अभिभावक को पता है। अगर देखा जाये तो कॉलेज मे अनुशासन के साथ साथ ये कॉलेज हर सुबिधाओ से लैस माना जाता है। कॉलेज मे दर्जनो रूम व शिक्षित टीचर टीचर्स का स्टाप बालिकाओं के लिए उत्तम अनुशासन बेहतर व्यवस्था के साथ अनुभवी टीचरों के द्वारा अग्रेजी विज्ञान गणित कम्पूयटर जैसी शिक्षा प्रदान की जाती है। सरकार का सपना न्यू भारत डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने मे शन्नो देवी सुरभि सेवा बालिका इण्टर कालेज शाहमऊ पूरी तरह सहायक साबित हो रहा है।