अमेठीः गेहूं की फसल में लगी आग, कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
April 03, 2025
अमेठी। अमेठी जिले के संग्रामपुर विकासखंड के तिवारीपुर पहिया गांव में एक किसान की गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और करीब एक बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह खेत किसान बद्दी प्रसाद शुक्ला का था, जिसमें अचानक आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जल गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी और बड़ी मुश्किल से उसे बुझाया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही रोक लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आशीष सिंह ने तत्काल हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर क्षति का आकलन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसान को हरसंभव सहायता देने के लिए प्रशासन तत्पर है और रिपोर्ट के आधार पर मुआवजे की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।