लखनऊ: कैंटाबिल ने उत्तर प्रदेश में किया विस्तार
April 03, 2025
लखनऊ/दिल्ली । कैंटाबिल ने हापुड़, फर्रुखाबाद और गोरखपुर में नया स्टोर खोलकर खुदरा विस्तार को नई रफ्तार दी है। इन नये स्टोर में पुरुषों और महिलाओं के परिधानों व एसेसरीज की व्यापक श्रृंखला में से चयन का अवसर मिलेगा। भारत की अग्रणी परिधान निर्माता और रिटेल ब्रांड कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के तीन शहरों में नए रिटेल स्टोर के उद्घाटन की घोषणा की है। पहला हापुड़ का स्टोर 1500 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है और शॉप नंबर 170ध्5, त्रिवेणी गंज, पीएनबी मेन ब्रांच के पास, हापुड़, 245101 स्थित है, जबकि दूसरा फर्रुखाबाद का स्टोर 2211 वर्गफुट में फैला हुआ है और प्लॉट नंबर 5ध्264 ठंडी सड़क, लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज के सामने फर्रुखाबाद 209625 में स्थित है और तीसरा गोरखपुर का स्टोर 1445 वर्गफुट क्षेत्र में फैला हुआ है और कंचन टावर के बगल में, ओरियन मॉल के पास मोहद्दीपुर, गोरखपुर 273010 में स्थित है।ये सभी नए स्टोर पुरुषों और महिलाओं के लिए फॉर्मल-वियर, कैजुअल और पार्टी-वियर के साथ-साथ एसेसरीज की विस्तृत रेंज पेश करते है। इस लॉन्च के साथ कैंटाबिल के देशभर में कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 596 हो गई है, जो भारत के फैशन उद्योग में इसकी मजबूत मौजूदगी को दर्शाता है।
इस अवसर पर कैंटाबिल रिटेल इंडिया लिमिटेड के निदेशक श्री दीपक बंसल ने कहा, “हापुड़, फर्रुखाबाद एवं गोरखपुर में अपने नए स्टोर की शुरुआत को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। कैंटाबिल को मिड-प्रीमियम सेगमेंट में ग्राहकों का भरपूर स्नेह मिला है। हमारे यह सभी स्टोर स्टोर फैशन-फॉरवर्ड पुरुषों और महिलाओं के लिए व्यापक कलेक्शन पेश करेंगे। हमारा उद्देश्य ट्रेंडी, प्रतिस्पर्धी और किफायती फैशन को ग्राहकों तक पहुँचाना है। हम भारत में अपने रिटेल नेटवर्क को लगातार मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।