अमेठीः प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
April 03, 2025
अमेठी। उच्च प्राथमिक विद्यालय गूजीपुर में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशांक कुमार मिश्रा खंड शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 6 में प्रवेश करने वाले छात्रों के मस्तक पर रोली चंदन पुष्प माला पहनाकर का स्वागत किया ,कार्यक्रम में अनिल कुमार मिश्रा एस आर जी जनपद अमेठी ने नव प्रवेशी बच्चों के कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनको शिक्षा से जोड़े रखने का वचन दिया अपने संबोधन में खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा विद्यालयों में आयोजित होने वाले प्रवेश उत्सव से छात्रों व अभिभावकों का विद्यालय के प्रति आकर्षण बढ़ेगा जिससे विद्यालयों की छात्र संख्या में वृद्धि होगी। बच्चों का स्वागत करते हुए अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रवेशोत्सव से नामांकन के सापेक्ष ठहराव भी बढेगा। डॉ पवन कुमार पांडे प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा की आज विद्यालय में मध्यान्ह भोजन के अंतर्गत छात्रों को पूडी, सब्जी व खीर का भोजन दिया गया, तथा कक्षा 6 में 13 छात्रों ने प्रवेश लिया जिसमें अंशिका, अर्पिता,सलोनी, गौरी ,आदर्श, शिवम आदि छात्र सम्मिलित रहे। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार दुबे ,सर्वेश कुमार पांडेय ,श्रीश मिश्रा व अनिल यादव उपस्थित रहे।