Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः तेरह अप्रैल को केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होगी दौड़


बलिया। किरण फाउंडेशन लखनऊ की ओर से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर 13 अप्रैल 2025 को मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। यह मैराथन केडी सिंह बाबू स्टेडियम से शुरू होगी। दौड़ का रूट हजरतगंज चैराहे से होते हुए 1090 चैराहे पर समाप्त होगा।

जिला क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव ने पुरस्कारों की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। प्रथम पुरस्कार 50,000 रुपये, द्वितीय 25,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 15,000 रुपये का है। इसके अलावा दो सांत्वना पुरस्कार भी हैं, जिनमें प्रति प्रतिभागी 5,000 रुपये दिए जाएंगे। मैराथन में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 7905477362 पर संपर्क कर सकते हैं। संविधान निर्माण बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति गड़वार थाना परिसर में धूल फांक रही है। कुछ ऐसा ही वीडियो गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि किस तरह थाना परिसर में रखी गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति धूल फांक रही है। उधर इस संबंध में जब गड़वार थानाध्यक्ष रत्नेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि साफ करवा दिया जाएगा। गड़वार थानाध्यक्ष के बयान से इतना तो साफ हो गया कि गड़वार थानाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी के प्रति एकदम से बेपरवाह है। उधर इस संबंध में जब एसपी ओमवीर सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |