बलियाः एनएच-31 पर लगी वाहनों की कतार
April 10, 2025
बलिया। गुरुवार की दोपहर एक बजे के करीब अचानक आई आंधी के कारण कपूरी गांव स्थित मां कपिलेश्वरी भवानी मंदिर के पास एनएचकृ31 पर विशालकाय नीम का पेड़ गिर जाने से नेशनल हाईवेकृ की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं पोल तार आदि टूट जाने से पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई। लगभग आधे घंटे बाद वन विभाग से टीम आई और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद तीन बजे सड़क पर से पेड़ हटा, तब जाकर आवागमन बहाल हुआ।