अमेठीः किसान कल्याण केंद्र मे लापरवाही, कर्मचारी नदारत
April 23, 2025
अमेठी। भेटुआ स्थित किसान कल्याण केंद्र पर बुधवार को कर्मचारियों की घोर लापरवाही देखने को मिली। सुबह साढ़े दस बजे तक मात्र एक कर्मचारी कार्यालय पहुंचा। प्राथमिक तकनीकी सहायक अनिल कुमार के अलावा कोई अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं था। केंद्र प्रभारी नागेंद्र कुमार वर्मा समेत दिव्या पाल, अरुण कुमार, अंजली सोनी, राम मिलन, घनश्याम व सुरेंद्र तिवारी कार्यालय नहीं आए। ढैंचे का बीज खरीदने आए किसान ईश्वर प्रसाद, राधेश्याम, शिवकुमार व शैलेंद्र मिश्रा को निराश होकर लौटना पड़ा। मौजूद कर्मचारी ने बीज न होने की जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार प्रभारी वर्मा लंबे समय से इस पद पर हैं। विभागीय योजनाओं में उनकी मनमानी चलती है। जिला उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार का कहना है कि हो सकता है कि कर्मचारी फील्ड में काम कर रहे हों। किसानों ने कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति की मांग की है। उन्होंने प्रभारी के खिलाफ जांच की भी मांग की है। बिना उपस्थिति दर्ज कराए फील्ड में काम करने का दावा संदिग्ध है। स्थानांतरण नीति के अभाव में यह स्थिति और खराब हो रही है। विभागीय अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की गई है।