अमेठीः नाबालिग लड़की लापता, अनहोनी की आशंका
April 23, 2025
अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए लड़की की तलाश की गुहार लगाई है। परिवारजनों के अनुसार, नाबालिग लड़की रविवार सुबह घर पर अकेली थी और घरेलू कार्य कर रही थी। दोपहर करीब 11 बजे जब उसकी मां घर लौटी तो वह घर में मौजूद नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार ने पुलिस से संपर्क किया। अमेठी कोतवाली प्रभारी बृजेश सिंह ने बताया कि ष्परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही लड़की का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।