सैफनीः संदिग्ध वाहनध्व्यक्ति की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोपी (गौकश) पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, गौकशी के उपकरण
March 04, 2025
सैफनी। मंगलवार को थाना सैफनी, रामपुर पुलिस टीम द्वारा ग्राम पुराना ललवारा क्षेत्र में संदिग्ध वाहनध्व्यक्ति की चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 04 व्यक्तियो को पकड़ने का प्रयास किया तो उसमें से एक व्यक्ति भूरा पुत्र रफीक कुरैशी निवासी ग्राम सिरसखेड़ा थाना मूण्ढापाण्डे जिला मुरादाबाद के द्वारा पुलिस से बचने के लिये पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। जिस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम के द्वारा जवाबी फायरिग में सरकारी पिस्टल से 02 राऊण्ड फायर किये गये जिसमें एक गोली अभियुक्त भूरा उपरोक्त की बायी टाँग में घुटने से नीचे लगी तत्पश्चात मानव रक्षार्थ हेतु अभियुक्त भूरा उपरोक्त को उपचार के लिये सीएचसी शाहबाद रवाना किया गया। वहीं तीन अन्य अभियुक्त जंगल का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।गिरफ्तार अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की गई गई।गिरफ्तार करने वाली टीम में सैफनी थाना प्रभारी महेंद्रपाल मय फोर्स के मौजूद रहे।
रिपोर्ट-सिंहराज सागर