अमेठीः अज्ञात कारणों से लगी आग
April 23, 2025
अमेठी। जिले के थाना संग्रामपुर के कसारा गौशाला के पीछे अज्ञात कारणों से लगी आग ने धारण किया विकराल रूप देखते ही देखते तेज हवा के कारण आग किलोमीटरो तक फैल गई। गनीमत यह रही कि सभी खेतो की फसलें कट चुकी है जिससे कि किसी भी प्रकार का किसानों को भारी नुकसान नहीं उठाना पङा लेकिन आग की चपेट में आने से कसारा निवासी किसान विजय नरेश सिंह का लगभग दस से बारह कुंटल भूसा जल कर राख हो गया। वही समाज सेवी संजीव सिंह (रामू) आग लगने की सूचना तत्काल ही फायर ब्रिगेड व डायल 112 को दी। जिससे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व डायल 112 और ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। इसी कड़ी में कसारा मे स्थित नदी के किनारे भी अज्ञात कारणों से आग लग गई जिसपर तत्काल ग्रामीणों की नजर पड़ जाने से तुरन्त ही आग पर काबू पा लिया गया।