अमेठी। यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में संग्रामपुर क्षेत्र के ग्राम सभा शनिचरा डेहरा निवासी अमेठी की होनहार बिटिया कु.मंगलेश प्रजापति ने हाइस्कूल में परीक्षा में प्रथम स्थान 94.50 प्रतिशत अंक पाकर पूरे जिले का नाम रोहन कर दिया। आज समाजवादी पार्टी की विधायक महाराजी प्रजापति ने जनपद का नाम रोशन करने वाली बिटिया के घर जाकर उसको बधाई दिया साथ ही एक साइकिल भेंट किया। महराजी प्रजापति ने मंगलेश प्रजापति को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उसको बधाई दिया और जिले का नाम रोशन करने के लिए बधाई दिया। साथ ही विशेश्वरगंज स्थित श्री काली इंटर कॉलेज के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई दिया। साथ ही कहा कि बिटिया बढ़ेगी तभी देश आगे बढ़ेगा। समाज का नाम रोशन होगा। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अनिल प्रजापति, अरुण प्रजापति, मंगलेश के माता पिता और गांव के लोग उपस्थित रहे।
!doctype>